जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेसवे, 83 KM का बनेगा लिंक रोड; दो जिलों के 57 गांवों की बल्ले-बल्ले

मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा गंगा एक्सप्रेसवे अब जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेगा। इससे देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को इस एक्सप्रेसवे के जरिये प्रयागराज तक सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी

मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा गंगा एक्सप्रेसवे अब जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेगा। इससे देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को इस एक्सप्रेसवे के जरिये प्रयागराज तक सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी।

इसके लिए गौतमबुद्ध नगर से मेरठ तक वाया बुलंदशहर नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इस पर 4000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह लिंक एक्सप्रेसवे 83 किलोमीटर लंबा होगा। यूपी सरकार के निर्देश पर यूपीडा ने हाल में सलाहकार कंपनी रेडिकान इंडिया के जरिये इस प्रस्तावित एक्सप्रेसवे का सर्वे कराया था। उसने इस एक्सप्रेसवे की फिजिबिलिटी स्टडी और सर्वे रिपोर्ट यूपीडा को दी है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर के 57 गांव चिन्हित किए गए हैं, जहां से यह एक्सप्रेसवे गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे के लिए 1000 हेक्टेयर जमीन की जरूरत पड़ेगी। यह जमीन किसानों से खरीदी जाएगी या अधिग्रहित होगी। जेवर एयरपोर्ट से जुड़ने से गंगा एक्सप्रेसवे की उपयोगिता और बढ़ जाएl

चारों लिंक एक्सप्रेसवे की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में चार नए लिंक एक्सप्रेसवे का ऐलान करते हुए कहा था कि बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक्सप्रेसवे कवरेज को और विस्तार देने की आवश्यकता है। जेवर में बन रहे विश्वस्तरीय एयरपोर्ट को एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाना चाहिए। इसके लिए, गंगा एक्सप्रेसवे से जेवर एयरपोर्ट तक लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जाए।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक लिंक एक्सप्रेसवे भी बनाया जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे तक वाया फर्रुखाबाद एक नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाना चाहिए। चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के साथ-साथ यह तीन नए एक्सप्रेसवे प्रदेश की तरक्की की तेज करने वाले होंगे। इस संबंध में प्रारंभिक अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए। यूपीडा ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन चारों एक्सप्रेसवे की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसका अध्ययन हो रहा है।

Your Attractive Heading

Info Box

Click here to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

Your Attractive Heading

Leave a Comment